HomeHaryanaहरियाणा के मुख्य सचिव ने गुरूग्राम में 67 वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल...

हरियाणा के मुख्य सचिव ने गुरूग्राम में 67 वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का किया शुभारंभ

चंडीगढ़ – हरियाणा के मुख्य सचिव  टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने शनिवार को गुरूग्राम के सेक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम में 67 वीं एसजीएफाई नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप (अंडर17) का शुभारंभ कर प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी। गुरूग्राम में 30 अप्रैल तक आयोजित की जा रही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 28 राज्यों, 8 केंद्र शासित प्रदेशों सहित 8 विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड की कुल 44 टीमें अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। मुख्य सचिव के आयोजन स्थल पर पहुँचने पर डीसी निशांत कुमार यादव ने पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।

मुख्य सचिव टी.वी.एस.एन. प्रसाद ने नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ करने उपरांत देशभर से आए खिलाड़ियों को अपना शुभकामना संदेश देते हुए कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली है कि आप हरियाणा खेलने आए हैं। हरियाणा प्रदेश की मिट्टी में कुछ खास बात है। जितने भी खिलाड़ी यहां किसी प्रतियोगिता शामिल हुए हैं वे वैश्विक स्तर की प्रतियोगिता जैसे कॉमनवेल्थ गेम्स व ओलिम्पिक में अपना परचम जरूर लहराते हैं। मुख्य सचिव ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि गुरूग्राम में हो रही इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के खिलाड़ी भी वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा अवश्य मनवाएँगे।

मुख्य सचिव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने की सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। जिसमे इस प्रकार की आयोजन प्रमुख माध्यम है। मुख्य सचिव ने इस दौरान प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन को लेकर जिला प्रशासन की प्रशंसा भी की। इस दौरान उन्होंने शनिवार को प्रतियोगिता में विजेता रही ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केवीएस, मेघालय, गुजरात, चंडीगढ़, तेलांगना, तमिलनाडु, पंजाब की टीम को सम्मानित भी किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में गुरूग्राम के विभिन्न स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, योगा व मलखंभ जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डिविजनल कमिश्नर आर.एस बिढान,  जीएमडीए के सीईओ ए. श्रीनिवास, शिक्षा विभाग हरियाणा के निदेशक जितेंद्र दहिया, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments