HomePunjabलोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही...

लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है : अनिल विज

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज (Former Haryana Home Minister Anil Vij)ने कहा कि ”हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय दर्ज करेगी क्योंकि इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है”। इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ”कांग्रेस ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम/टिकटों का फैसला करने में लगभग पूरा एक महीना लगा दिया है और दब कर इनकी लड़ाई होती रही है। अब टिकटें कमरे से बाहर आ गई है और इनकी लड़ाई भी कमरें से बाहर आ गई हैं। विज यहां नई दिल्ली के हरियाणा भवन में पत्रकारों द्वारा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की टिकट कटने के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

कांग्रेस की जंग जो अंदर होती रही, वह अब चुनाव तक बाहर होती रहेगी : उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के नेताओं द्वारा जगह जगह पर मोर्चा लगाने की बात सुन रहे है और सुना है किरण चौधरी भी मीटिंग कर रही है’। विज ने कहा कि बीरेन्द्र सिंह का भारतीय जनता पार्टी में पूरा सम्मान था लेकिन वो अपने निजी कारणों से टिकट के लिए ही शायद कांग्रेस में गए थे, परंतु उनको भी टिकट नहीं मिली है और वह भी कहीं पर मीटिंग कर रहे हैं’। विज ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ”ये इनकी जंग जो अंदर होती रही वह अब चुनाव तक बाहर होती रहेगी”।

पार्टी के जो कर्ता-धर्ता हैं, वहीं जानते हैं कि बीरेन्द्र सिंह जी छोड़कर क्यों गए : बीरेन्द्र सिंह के भाजपा में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ”मैं तो इस स्थिति में नहीं हूं लेकिन पार्टी के जो कर्ता-धर्ता हैं, वहीं जानते हैं कि बीरेन्द्र सिंह जी छोड़कर क्यों गए थे और उनको आना चाहिए या नहीं आना चाहिए।

कई बार हक में कम और विरोध में कहने वाले ज्यादा होते हैं : श्रुति चौधरी की टिकट कटने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ”कांग्रेस की हाईकमान ने कई चीजों को यकीनी तौर पर देखा होगा। कई बार हक में कहने वाले कम हो जाते हैं और विरोध में कहने वाले ज्यादा हो जाते हैं”। बृजेन्द्र सिंह को लोकसभा सीट न मिलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान के ब्यान कि आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें एडजस्ट किया जाएगा, के बारे में पूछे जाने पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि ”ऐसा है, कि टुकडा डालकर ही रखते हैं, क्या करेंगे, क्या नहीं करेंगे- आज क्या कर दिया और कल क्या करेंगे अर्थात कोई न कोई लालच देकर ही रखेंगें और ऐसे ही पार्टियां चलाते हैं”।

ये (बुद्धिराजा) तो कांग्रेस ने शेर के आगे गीदड डाल दिया : कांग्रेस पार्टी द्वारा करनाल में रिजेक्टेड मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा को चुनाव मैदान में उतार कर रिजेक्टेड मुख्यमंत्री को हराने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने हंसते हुए तंज कसा और कहा कि ”ये तो कांग्रेस ने शेर के आगे गीदड डाल दिया। बेचारा कमजोर आदमी है, पहले ही दिन उसका पता चला है कि वो पीओ हो रखा है”।

मनोहर लाल के पास भी अपने पक्ष में कहने के लिए बहुत कुछ है : दिव्यांशु बुद्धिराजा ने मनोहर लाल को रिजेक्टेड मुख्यमंत्री करार देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी ने मनोहर लाल को ही नकार दिया है इसलिए जनता भी मनोहर लाल को नकार देगी, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ”विपक्षी पार्टियां इस प्रकार की बातें करा ही करती हैं लेकिन मनोहर लाल के पास भी अपने पक्ष में कहने के लिए बहुत कुछ हैं और वो कहेंगें तथा हमें पूरा विश्वास है कि जनता मनोहर लाल को विजयी बनाएगी।

लोग मोदी को पसंद करते हैं इसलिए मोदी जी ही विजय होंगें : हरियाणा में कांग्रेस के उम्मीदवारों द्वारा भाजपा के उम्मीदवारों को टक्कर दिए जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी विजय दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लहर नहीं, सुनामी चल रही है क्योंकि लोग मोदी जी को चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने बाकी सारी पार्टियों की कारगुजारियां देख ली है। कांग्रेस का भ्रष्टाचार भी देख लिया। इसके अलावा, देश-प्रदेश में आने वाली दूसरी पार्टियों की कारगुजारियां भी देख ली और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काम करने का तरीका भी देख लिया। लोग मोदी जी को पसंद करते हैं इसलिए मोदी जी ही विजय होंगें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments